ब्रिटेन ने दिखाई कोरोना नियमों को लेकर सख्ती, क्वारंटीन रहने के लिए पहले से करानी होगी बुकिंग

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जिसमें प्रतिदिन लाखों नए संक्रमित आ रहे हैं। यह आंकड़ा बढ़ता हुआ करीब 10.95 करोड़ तक पहुंच गया हैं और मृतकों की तादाद भी 24.12 लाख से अधिक हो चुकी है। ऐसे में ब्रिटेन की चिंता लगातार बढ़ रही हैं जहां नए स्ट्रेन के चलते संक्रमण की दर ज्यादा हैं। इसपर ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, नए स्वरूप के सामने आने के बाद हमें और आगे कदम बढ़ाना होगा।

ब्रिटेन ने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सोमवार से यात्रा नियम और सख्त कर दिए हैं। इसके तहत 33 उच्च खतरे वाले देशों से ब्रिटेन लौटने वाले लोगों को आवश्यक रूप से होटल में क्वारंटीन रहना होगा। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, यहां आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से निर्धारित होटलों में दस दिनों तक क्वारंटीन रहने के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी और इसके लिए उन्हें 1,750 पाउंड का भुगतान करना होगा। इसमें होटल का खर्च, परिवहन और पहुंचने के बाद दो अलग-अलग जांच का खर्च शामिल है।

नये मानकों का गंभीर उल्लंघन करने वालों को दस वर्ष की जेल और 10 हजार पाउंड तक का जुर्माना हो सकता है। जिन लोगों ने भारत जैसे ‘रेड लिस्ट’ देशों का दौरा नहीं किया है, उन्हें दस दिनों तक आवश्यक रूप से घर में पृथक-वास में रहना पड़ेगा और पहुंचने के दूसरे और आठवें दिन दो आवश्यक कोविड-19 जांच करानी होंगी।