अजमेर : निगम ने दिखाई सख्ती, कोरोना नियमों के उल्लंघन पर काटे 50 से ज्यादा चालान, 3 दुकानें भी सीज

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगातार चेताया जा रहा हैं कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी जाए। इसको लेकर कल अजमेर में सख्ती दिखाई दी और निगम ने बाजारों में चेकिंग कर 50 से ज्यादा लोगों के चालान काटे और तीन व्यापारिक प्रतिष्ठान दो दिन के लिए सीज किए। नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव के नेतृत्व में टीमों ने मुख्य बाजार व व्यापारिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया। दुकानों पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के सामान बेचने व लेने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई।

कुछ दुकानों को एक घंटे के लिए बंद भी कराया और चालान किया। इस दौरान मास्क का वितरण भी किया गया। यादव ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एमडी मोबाइल, दाना-पानी रेस्टोरेन्ट, लिकर शॉप को भी दो दिन के लिए सीज किया। यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जन भी सबक लें और गाइडलाइन की पालना करें। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी पूरा एहतियात बरतें। अभी कार्रवाई केवल समझाइश के लिए है और अगर नहीं माने तो सख्ती से सख्त कार्रवाई की जाएगी।