नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को फिनटेक फर्म वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के शेयरों में 20% की बड़ी गिरावट आई। लगातार सात कारोबारी सत्र से जारी तेजी गुरुवार को रुक गई और मार्केट लाल रंग के निशान पर खुला और मार्केट खुलते ही पेटीएम शेयर 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया और यह इसका दाम 645.45 रुपये पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि इससे पहले यह शेयर 813.30 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि पिछले 52 हफ्ते में यह शेयर 998.30 रुपये के हाई पर 20 अक्टूबर 2023 को पहुंचा था।
शेयरों में क्यों है गिरावटपेटीएम के शेयरों में यह गिरावट उस खबर के बाद हुई जिसमें कंपनी ने कहा कि वह छोटे लोन देने में कमी करेगा। पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी दी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन के नियमों को सख्त करने के बाद कम्पनी ने यह निर्णय लिया है कि वह छोटे लोन कम देगी। पेटीएम ने एक्सचेंज में सूचना दी कि वह 50,000 रुपये से कम के पर्सनल लोन देने में कमी लाएगा।
गौर करने वाली बात है कि देश में पर्सनल लोन की बढ़ती मांग और रिस्क को देखते हुए RBI ने कंज्यूमर लोन के नियमों को कड़ा कर दिया है।
पेटीएम ने कहा है कि वह 50,000 रुपये से ज्यादा के लोन के लिए ‘अच्छी मांग’ की उम्मीद कर रहा है। और कम रिस्क वाले व हाई-क्रेडिट के लिए योग्य ग्राहकों के लिए उच्च-टिकट पर्सनल और कमर्शियल कर्ज के अपने पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करेगा। इसका मतलब हुआ कि पेटीएम छोटे साइज़ के लोन कम कर देगा।
स्मॉल साइज़ लोन कम करने की खबर के अलावा दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का बाहर होना भी एक बड़ी वजह रही जिसके चलते पेटीएम के शेयरों में गिरावट आई। इन दोनों खबरों से निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा।
दरअसल, पेटीएम ने अपने छोटे-टिकट वाले पोस्टपेड लोन को स्लो करने की योजना का ऐलान किया है। रिजर्व बैंक की ओर से अनसिक्योर लोन को लेकर सख्ती के बाद पेटीएम ने यह फैसला लिया है। यह निर्णय ब्रोकरेज को भी अच्छा नहीं लगा, जिससे उन्हें कंपनी के लिए अपने राजस्व अनुमान में कटौती करनी पड़ी। हालांकि, इसके साथ ही कंपनी अपने पर्सनल, बिजनेस लोन का विस्तार करना चाहती है।
पेटीएम के मुताबिक कंपनी 50,000 रुपये से कम के अनसिक्योर लोन के स्तर को क्रमिक तरीके से कम करेगी। बता दें कि पोस्टपेड, एक लोन पोर्टफोलियो है जो मुख्य रूप से 50,000 रुपये से कम है। एक्सपर्ट का मानना है कि पेटीएम के फैसले के बाद पोस्टपेड लोन आधे हो सकते हैं, लेकिन इसका मार्जिन या राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसका राजस्व पर प्रभाव न्यूनतम होगा।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा कि Paytm ने अपने 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' (बीएनपीएल) व्यवसाय को फिर से व्यवस्थित करने का निर्णय लिया है। दरअसल, अनसिक्योर लोन देने पर रिजर्व बैंक के हालिया कदम के बाद लोन देने वाले साझेदार पीछे हट गए हैं। जेफरीज के मुताबिक बीएनपीएल वितरण, जो कुल वितरण का 55 प्रतिशत है, अगले 3-4 महीनों में आधा हो जाएगा।
घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी थमीघरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार (7 दिसंबर 2023) को शुरुआती कारोबार में अपनी सात सत्र से जारी बढ़त खो दी। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के दबाव और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच बाजारों में गिरावट आई। विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की गिरती कीमतें बाजारों को बल देने में विफल रहीं क्योंकि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले अपने शेयर बेचते नजर आए। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 211.21 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 69,442.52 पर आ गया। निफ्टी भी 58.95 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 20,878.75 पर पहुंचा।
किन शेयरों को फायदा-नुकसानसेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहें। वहीं पावरग्रिड के शेयर में 1.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.96 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार (6 दिसंबर 2023) को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।