बीकानेर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा ताला ठीक करने के बहाने जेवरात चोरी करने वाला आरोपी

बीते महीने की 16 मार्च को पाबूबारी के अंदर डीडू सिपाहियों का मोहल्ला निवासी महिला वईदा द्वारा नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने दो लोग घर से जेवरात और 55 हजार रुपए चुरा के लिए गए। इस मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के साथी को नामजद किया है जिसकी तलाश की जा रही है। महिला को ठगने के मामले में गुजरात के वडोदरा निवासी सतनामसिंह सिकलीगर सिख को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।

महिला ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 16 मार्च को उसके मोहल्ले में दो सरदार अलमारियों का ताला ठीक करने के लिए आए थे। घर की अलमारी का ताला ठीक करने के लिए दोनों को अंदर बुलाया। दोनों ने अलमारी देखने के बाद लॉक की पत्ती खराब होने की बात कही और 20 रूपये लेकर नई पत्ती लाने चले गए जो वापस नहीं लौटे। कुछ देर बाद अलमारी संभाली तो उसमें से सोने चांदी के जेवरात और 55000 रूपये नकद गायब थे। दोनों सरदार अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने झांसा देकर नकदी-जेवरात लेकर फरार हो गए। एसएचओ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि मामले की छानबीन करने के दौरान पता चला कि अभियुक्त बाहर के रहने वाले हैं और बीकानेर में स्थानीय होटल में रुक कर इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।