अजमेर : चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, नाइट कर्फ्यू के बावजूद दो दुकानों को बनाया निशाना

अजमेर में चोरों का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जो आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने पुलिस की नाक में दम करके रख दिया हैं। बीती रात नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद चोरों ने पुलिस को चकमा दिया और दो दुकानों में सेंध मार दी। चोर स्टेशनरी दुकान के शटर को तोड़कर अन्दर रखे गल्ले से नकदी ले गए, वहीं सर्राफ की दुकान पर केवल ताला तोड़ा गया। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने मौका मुआयना किया और जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।

शटर ऊंचा कर नकदी ले गए

पुरानी मंडी में ओसवाल शादी कार्ड व स्टेशनरी दुकान के संचालक ज्ञानचन्द सुराणा ने बताया कि चोरों ने शटर को ऊंचा किया और अन्दर घुस गए और यहां रखे गल्ले से 3150 रुपए ले गए। पास ही दुकान मे लगे CCTV में तीन युवक मोटरसाइकिल पर आते दिख रहे है और उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया होगा।

ताला तोड़ा, लेकिन कुछ नहीं ले गए

नया बाजार चौपड़ स्थित रामेश्वर दास रामनिवास सर्राफ के संचालक चन्द्रशेखर सिंहल ने बताया कि सुबह पड़ोसियों ने बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और आकर देखा तो पाया कि ताले को तोड़ा गया था। अन्दर देखा तो कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि किसी के आ जाने के कारण चोर बाद में भाग गए होंगे। इसलिए बड़ी वारदात अंजाम नहीं दे सके।