IPL 2020 : शारजाह स्टेडियम में वह हुआ जो पीछले किसी सीजन में ना हो पाया, बने कई रिकार्ड्स

कोरोना के कहर के बीच इस बार का आईपीएल भारत में ना कराकर UAE में बायो-बबल सुरक्षा वातावरण के साथ कराया जा रहा हैं। आईपीएल के मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह स्टेडियम में कराए जा रहे हैं। तीनों जगह की तुलना में शारजाह स्टेडियम छोटा हैं जिसके चलते यहाँ बड़े स्कोर के मैच होते हैं। इस आईपीएल में शारजाह में हुए महज चार मुकाबलों ने कई रिकार्ड लिख डाले हैं। अब तक आईपीएल में एक स्टेडियम में दो सौ या उसके पार लगातार सात पारियां खेलने का कारनामा कभी अंजाम नहीं दिया गया। शारजाह के पहले चार मैचों की सात पारियों में दो सौ या उससे अधिक का स्कोर बना है।

शारजाह में हर आठवीं गेंद पर पड़ रहा छक्का

छोटा स्टेडियम होने के कारण दुबई और अबु धाबी के मुकाबले यहां जमकर छक्कों की बरसात हुई है। अबु धाबी और दुबई के मुकाबले कम मैच होने के बावजूद इस स्टेडियम ने अपने चौथे ही मैच में छक्कों का शतक पूरा कर लिया। इस स्टेडियम में अब तक 111 छक्के पड़ चुके हैं। यहां हर आठवीं गेंद (8।64) पर छक्का पड़ा है। वहीं सीएसके और किंग्स इलेवन के मैच से पहले तक दुबई में हुए सात में 81 और अबु धाबी में हुए छह मुकाबलों में 66 छक्के ही पड़े हैं। दुबई में हर 20वीं और अबुधाबी में हर 22वीं गेंद पर छक्का पड़ा है।

आठ पारियों में बने 1685 रन

यही नहीं अबु धाबी में अब तक एक भी दो सौ का स्कोर नहीं बना है। यहां छह मैचों की 12 पारियों में 1911 रन ही बने हैं। वहीं शारजाह में अब तक आठ पारियों में 1685 रन बनाए जा चुके हैं। दुबई में सीएसके और किंग्स इलेवन का मुकाबला होने से पहले तक सात मैचों की 14 पारियों में 2275 रन बने हैं।

सर्वाधिक रनों का पीछा करने का भी बना है रिकार्ड

इस मैदान पर आईपीएल इतिहास के इतिहास में सर्वाधिक रनों का पीछा किए जाने का रिकार्ड भी बन चुका है। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन के 223 रनों के बड़े स्कोर को छह विकेट पर 226 बनाते हुए हासिल कर लिया था। संजू सैमसन इसी मैदान पर दो मैचों में 16 छक्के जड़ चुके हैं।