टीकों की कमी पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय, अभी भी राज्यों के पास है कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। एक तरफ राज्य सरकारें कह रहे है कि उनके पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार का कहना है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं और अगले तीन दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा, '1.60 करोड़ से अधिक खुराकें (1,60,13,409) अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।'

बयान में कहा गया, '21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं।' दरअसल, वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्य केंद्र से अपील कर चुके हैं कि इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाए।

बयान में कहा गया कि 2,67,110 खुराकें आपूर्ति करने की प्रक्रिया में हैं और तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करा दी जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत देश में 97,38,148 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 66,91,350 को दूसरी खुराक दी गई है। अग्रिम मोर्चे के 1,48,70,081 कर्मियों को पहली खुराक और 83,06,020 को दूसरी खुराक दी गई है। वहीं 18-44 उम्र समूह में 92,97,532 लोगों को पहली खुराक दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि 45-60 उम्र समूह में 6,02,11,957 लोगों को पहली खुराक और 96,84,295 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। वरिष्ठ नागरिकों में 5,63,83,760 को कोविड-19 रोधी टीके के पहली खुराक और 1,81,89,676 को दूसरी खुराक दी गई।

दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन बंद

दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी के चलते रविवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया है। शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए जो वैक्सीन भेजी थीं, वो खत्म हो गई हैं। इसलिए शनिवार को कुछ ही सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ये स्टॉक भी शाम तक खत्म हो जाएगा। कल से पूरे राज्य में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा। केंद्र को लिखकर हमने और वैक्सीन मांगी हैं। जैसे ही मिलेंगी, हम वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे।'