मात्र 15 हजार रुपये के निवेश के साथ शुरू करें ये बिजनेस, कमाए 1.10 लाख रुपये

अगर आप अपनी नौकरी छोड़ कर बिजनेस (Business) करने की सोच रहे है तो कम लागत में यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि सरकार आपको प्रोजेक्ट कॉस्ट का 90 फीसदी लोन देगी। सरकार ने मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस प्रोजेक्ट्स में सेनेटरी नैपकिन को भी शामिल किया है। हम बात कर रहे है सेनेटरी नैपकिन का बिजनेस शुरू करने के बारें में। इस बिजनेस की शुरुआत आप महज 15 हजार रुपये के निवेश के साथ कर सकते है। जिससे आप पहले साल में 1.10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, जबकि अगले साल से आपका मुनाफा दोगुना हो सकता है।

छोठे कमरे में शुरू कर सकते है यह बिजनेस

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना 1440 नेपकिन बनाने की यूनिट के बारे में बताया गया है। आठ नैपकिन एक पैकेट में पैक किए जाएं तो रोजाना 180 पैकेट का प्रोडक्‍शन किया जा सकता है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 180 पैकेट रोजाना प्रोडक्‍शन के लिए यूनिट लगाते हैं आपका प्रोजेक्‍ट 1.45 लाख रुपये में शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको 90 फीसदी यानी 1।30 लाख रुपये का मुद्रा लोन मिल जाएगा तो आपको अपनी ओर से 15 हजार रुपये ही लगाने होंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप सेनेटरी नैपकिन का छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप केवल 16X16 फुट के कमरे में यह यूनिट लगा सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, आपको डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन, सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट यूनिट लेनी होगी और इनके इंस्‍टॉलेशन के साथ आपको ये मशीनें लगभग 70 हजार रुपये में मिल जाएंगी। आपको वुड पल्‍प, टॉप लेयर, बैक लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर रॉ-मैटेरियल के तौर पर लेना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक माह का रॉ-मैटेरियल लगभग 36 हजार रुपये में आ जाएगा।

क्या होगा प्रोडक्‍शन कॉस्ट?

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल भर में 300 दिन काम किया गया तो 54000 पैकेट का प्रोडक्‍शन होगा, जिसकी कॉस्‍ट इस प्रकार होगी...

- रॉ-मैटेरियल पर 4.32 लाख रुपये
- सैलरी पर 84 हजार रुपये
- प्रशासनिक खर्च पर 27 हजार रुपये
- डेप्रिशिएसन पर 8 हजार रुपये
- इंश्‍योरेंस पर 800 रुपये
- रिपेयर मेंटनेंस पर 4 हजार रुपये
- इंटरेस्‍ट ऑन कैपटिल पर 18 हजार रुपये
- सेलिंग खर्च पर 16200 रुपये

कुल खर्च 5.90 लाख रुपये होंगे

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि यदि आप थोक बाजार में सेनेटरी नेपकिन का एक पैकेट 13 रुपये की कीमत में बेचते हैं तो आपको लगभग 7.02 लाख रुपये की कुल बिक्री कर पाएंगे। ऐसे में आपकी कुल बिक्री अगर 7.02 लाख रुपये होगी तो आपका मुनाफा लगभग 1.10 लाख रुपये होगा, जो कि अगले साल मशीनरी पर होने वाले खर्च को कम कर दिया जाए तो आपका मुनाफा और बढ़ सकता है।