KXIP Vs RCB : पंजाब के इन 5 धुरंधरों के सामने नहीं टिक पाई विराट सेना, जीत से प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

बीते दिन गुरुवार को शारजाह में आईपीएल का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की और बैंगलोर के खिलाफ भी यह उनकी दूसरी जीत थी। मैच आखिरी गेंद तक गया और निकोलस पूरन ने युजवेंद्र चहल को छक्का मारकर पंजाब के प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा हैं। पंजाब की टीम का प्रदर्शन हर क्षेत्र में बेहतरीन रहा हैं। आज इस कड़ी में हम आपको पंजाब के उन 5 धुरंधरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सामने विराट सेना नहीं टिक पाई।

केएल राहुल

ऑरेंज कैप होल्डर और पंजाब के कप्तान केेएल राहुल ने फिर से अर्धशतकीय पारी खेली। इस बार उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। राहुल ने 49 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और पांच छक्के लगाए।

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल इस सीजन में पहली बार मैदान में उतरे। उन्होंने हमेशा की तरह ओपनिंग बल्लेबाजी नहीं की और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। गेल ने 45 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और पांच छक्के लगाए।

मयंक अग्रवाल

टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। अग्रवाल ने मात्र 25 गेंदों में ही 45 रन बनाए। मयंक ने इस दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए आठ ओवर में ही 78 रन जोड़े।

मुरुगन अश्विन

स्पिन गेंदबाज मुरुगन अश्विन को एक बार फिर से मौका मिला और उन्होंने उसे सही साबित किया। अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर दो वीके अपने नाम किए। उन्होंने आरोन फिंच और फिर वॉशिंगटन सुंदर का विकेट झटका।

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज शमी के आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के दो बड़े विकेट अपने नाम किए। शमी ने कोहली को 48 तो डिविलियर्स को दो रन पर पवेलियन भेजा।