DC vs RR : राजस्थान के मुंह से दिल्ली के इन 5 रणबांकुरों ने छीनी जीत

बुधवार को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें पासा कई बार पलटा। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और राजस्थान को 162 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में राजस्थान की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना पाई। हांलाकि राजस्थान को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन दिल्ली के रणबांकुरों ने अच्छा प्रदर्शन कर उनके मुंह से जीत छीन ली। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दिल्ली को जीत दिलाई।

शिखर धवन

टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लगातार अपनी दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए और टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में मदद की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।

श्रेयस अय्यर

टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिर से टीम को संभाला और कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 53 रन बनाए और धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी की। अय्यर ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए।

एनरिच नोर्त्जे

पहले ओवर में 16 रन देने के बाद नोर्त्जे ने जोरदार वापसी की। उन्होंने अगले तीन ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और दो बड़े विकेट अपने नाम किए। नोर्त्जे ने डेथ ओवर में जबरदस्त रफ्तार और लाइन लेंथ से गेंदबाजी की राजस्थान के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया। नोर्त्जे ने जोस बटलर और रोबिन उथप्पा को बोल्ड कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया।

तुषार देशपांडे

अपना पहला मैच खेल रहे तुषार ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में बेन स्टोक्स के रूप में पहला विकेट अपने नाम किया। तुषार ने चार ओवर 37 रन देकर स्टोक्स और श्रेयस गोपाल का विकेट झटका।

आर अश्विन

अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी की और राजस्थान को रनों के लिए तरसाया। अश्विन ने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट अपने नाम किया।