RR Vs DC : दिल्ली के इन 5 सूरमाओं के आगे नहीं टिक पाए राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज

बीते दिन शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा और अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। यह आईपीएल के 13वें सीजन का 23वां मैच था जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का आमना-सामना हुआ था। राजस्थान की शुरुआत टॉस की जीत के साथ हुई थी लेकिन अंत 46 रन की बड़ी हार के साथ हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का टारगेट दिया। दिल्ली टीम ने एक बार फिर से तीन क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान को शिकस्त दे दी। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली के उन 5 सूरमाओं की जानकारी लेकर आए हैं जिनके सामने राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज नहीं टिक पाए।

मार्कस स्टोइनिस

दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक बार फिर से बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने के साथ ही विकेट भी दिलाए। स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। उसके बाद गेंदबाजी में दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के बड़े विकेट अपने नाम किए।

शिमरोन हेटमेयर

एक वक्त मुश्किल में दिख रही दिल्ली की तरफ से हेटमेयर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक 45 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 24 गेंदों में एक चौका और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा हेटमेयर ने फील्डिंग भी शानदार की। उन्होंने स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और श्रेयस गोपाल के तीन कैच पकड़े।

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी की और राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। उन्होंने बटलर का बड़ा विकेट अपने नाम किया। अश्विन ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके।

कागिसो रबाडा

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा हालांकि शुरुआत में काफी महंगे साबित हुए लेकिन अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। रबाडा ने 3।4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। रबाडा ने तेवतिया, आरोन और आर्चर का शिकार किया।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने एक बार फिर से किफायती गेंदबाजी की। साथ ही टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बनाए। पटेल ने पहले आठ गेंदों में 17 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दो ओवर में आठ रन देकर एक विकेट भी लिया।