श्रीलंका: ईस्टर ब्लास्ट के बाद ISIS से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी, एक हमलावर ने खुद को उड़ाया, 6 बच्चों सहित 15 की मौत

पड़ोसी देश श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए भीषण आतंकी हमले के बाद से आतंकी घटनाओं का सिलसिला जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल भी इसका जवाब दे रहे हैं। शनिवार को सुरक्षाबलों ने पूर्वी हिस्से में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े कई संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा। इस जवाबी करवाई में 15 आतंकी ढेर हो गए। जिसमें 6 बच्चे भी शामिल है। एजेंसी को जानकारी देते हुए सेना के प्रवक्ता सुमित अटापट्टू ने बताया कि 'सुरक्षाबलों ने जब कलमुनई शहर में बंदूकधारियों के ठिकाने में घुसने की कोशिश की, तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 15 आतंकी मारे गए। मुठभेड़ की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई।'

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोलंबो से 325 किलोमीटर दूर तटीय शहर कलमुनई में गोलीबारी के दौरान कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। साथ ही सुरक्षाबलों की फायरिंग में 15 हथियारबंद संदिग्धों की भी मौत हो गई। प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकियों के ठिकाने से विस्फोटकों का बड़ा जखीरा, एक ड्रोन और इस्लामिक स्टेट के लोगो वाला एक बैनर जब्त किया है।

बता दें कि 21 अप्रैल को ईसाई समुदाय के पर्व ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के अलग-अलग इलाकों में चर्चों को निशाना बनाया गया। कुल आठ बम धमाके हुए। इनमें 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। बम धमाकों के बाद श्रीलंका में बड़े पैमाने पर अंतिम संस्कार हो रहे हैं और हर जगह की निरीक्षण किया जा रहा है।