नई दिल्ली। इजरायल हमास युद्ध के बीच तेलअवीव से स्पाइस जेट के एक विमान को लेकर जानकारी आ रही है। भारतीय यात्रियों को लेने गई स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। इसे नजदीकी मरम्मत केंद्र जार्डन में उतारा गया है। आपरेशन अजय के तहत रविवार को स्पाइसजेट का यह विमान राजधानी नई दिल्ली से भारतीय लोगों को इजरायल से लाने के लिए गया था।
इस विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण इसे जार्डन ले जाया गया है। यहां इसका मरम्मत का काम चल रहा है। इसके बाद ही इस विमान से यात्रियों को रवाना किया जा सकता है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया का एक विमान हमास आतंकियों के मिसाइल हमले में बाल बाल बच गया है। यह विमान करीब 220 यात्रियों को लेकर भारत आ रहा था कि इसी बीच रनवे पर हमास की दागी एक मिसाइल आ गिरी। कुछ मिनट की दूरी ने भारतीय यात्रियों को बचा लिया वरना हमास के इस हमले में सभी हवाईयात्रियों के मारे जाने की आशंका थी। विमान के भारत आने के बाद एयर इंडिया ने इजरायल के लिए संचालन रोक दिया है।