जयपुर, 15 नवम्बर। खेल व युवा मामलात एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री अशोक चांदना मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक जिले के उपखंड मालपुरा में रहे। श्री चांदना ने ग्राम पंचायत लावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-17 छात्र हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री चांदना ने कहा कि लॉकडाउन के बाद बने नकारात्मक माहौल को राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों ने दूर किया हैं, जिसमें तीस लाख खिलाड़ियों ने भाग लेकर मानव इतिहास का सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं। श्री चांदना ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों के वातावरण से युवाओं में नशे का चलन खत्म होकर अपराधों में कमी आती हैं।
श्री चांदना ने कहा कि प्रदेश में छह सौ से ज्यादा खिलाड़ियों को अब तक सरकारी नौकरियां प्रदेश सरकार के द्वारा दी गई है उन्होंने आव्हान किया कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेकर देश विदेश का गौरव बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रथम बार राजस्थान की महिला टीम ने वॉलीबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता हैं। राजस्थान सरकार खेलों के प्रति हमेशा सजग रही हैं। अगर फिट राजस्थान होगा तो हिट राजस्थान का सपना साकार होगा। उन्होंने ग्रामीणों व लावा के खिलाड़ियों की मांग पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा में मिनी खेल स्टेडियम बनाने के लिए मेजर ध्यानचंद योजना से कार्य करवाने तथा अपनी ओर से 50 लाख रूपये की राशि मिनी स्टेडियम के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।खेल मंत्री ने हॉकी से गेंद के शॉट लगाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
खेल मंत्री श्री अशोक चांदना ने हॉकी से गेंद के शॉट लगाकर खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। इससे पूर्व चौसला, डिग्गी मोड, धोली व लावा में खेल मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। लावा में 51 किलो की माला पहनाकर ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।