नई दिल्ली। 160 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर दिल्ली जा रहा स्पाइसजेट का विमान मंगलवार सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पर एहतियातन उतरा।
एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, स्पाइसजेट के विमान SG8199 के पायलट ने एहतियातन उतरते हुए पंद्रह मिनट की उड़ान के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट पर वापस लौट आया। पायलट ने विमान में तकनीकी समस्या का पता लगाया और एटीसी को इसकी जानकारी दी गई।
पायलट ने एहतियातन सुरक्षित लैंडिंग कराई और सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को उतार दिया गया। उड़ान को सुबह 8.10 बजे उड़ान भरनी थी और 10.15 बजे तक दिल्ली पहुंचना था।
स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 30 जुलाई, 2024 को बागडोगरा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान में तकनीकी समस्या आई और उसे बागडोगरा वापस लौटना पड़ा।
विमान सुरक्षित और सामान्य रूप से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरा, प्रवक्ता ने कहा कि कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई।
प्रवक्ता ने कहा, हमने यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की है।
हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटे विमान को डीजीसीए और अन्य संबंधित निकायों द्वारा पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
इससे पहले जून में, स्पाइसजेट के विमान से दिल्ली से गोवा जाने वाले यात्रियों को शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई घंटों की देरी के बाद परेशान होना पड़ा था।
एयरलाइन
ने कहा कि दिल्ली-गोवा उड़ान एसजी-211 परिचालन कारणों से विलंबित हुई, क्योंकि उड़ान संचालित करने वाले विमान को तकनीकी समस्या के कारण जमीन पर उतारना पड़ा।
यात्रियों ने शिकायत की कि स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-211, जो पहले दिल्ली से सुबह 9.35 बजे रवाना होने वाली थी, को कई बार पुनर्निर्धारित किया गया। प्रस्थान का समय पहले सुबह 10.35 बजे किया गया, फिर 11 बजे किया गया और आखिरकार, उड़ान 11 बजे भी उड़ान नहीं भर पाई।
जब यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से अपनी चिंता जाहिर की तो उन्हें बताया गया कि उड़ान अब शाम 4 बजे रवाना होगी।