मध्यप्रदेश में सपा का कोई जनाधार नहीं, मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा में : अजय राय

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस में काफी घमासान मचा। इस बीच उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस घमासान को फिर से हवा देते हुए कहा कि राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। राय ने यह भी कहा कि कांग्रेस सभी पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे।

सपा का एमपी में कोई जनाधार नहीं- अजय राय


मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा, 'मैंने हाल ही में मध्य प्रदेश का दौरा किया था। सपा का वहां कोई जनाधार नहीं है। जब जनाधार ही नहीं तो सीटों के बंटवारे का क्या मतलब। कांग्रेस न केवल मध्य प्रदेश में, बल्कि सभी पांच राज्यों में चुनाव जीतेगी।' राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़े घराने में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।

भाजपा पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना और सत्ता हासिल करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से डरी हुई है क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है।

जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए राय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना समय की मांग है क्योंकि अधिकारों का निर्धारण संख्या के अनुसार किया जाना चाहिए। ज्ञातव्य है कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनावों के नतीजों के साथ घोषित किए जाएंगे।