केएल राहुल की तारीफ में यह बड़ी बात कह गए सौरव गांगुली

सौरव गांगुली वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं और अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें केएल राहुल की तारीफ करते हुए कई बातें कही। केएल राहुल की कप्तानी से प्रभावित गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है। गांगुली ने कहा इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास विभिन्न प्रारूपों में मैच विजेता खिलाड़ी बनने की क्षमता है।

उन्होंने इंडिया टूडे के एक कार्यक्रम ‘इंस्पिरेशन’ में कहा, 'मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल के लिए काफी समय है। टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं, यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है।'

आईपीएल में राहुल की ज्यादातर बड़ी पारियां किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी लेकिन गांगुली ने उम्मीद जताई की भारत के लिए उनके रन मैच विजेता साबित होंगे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह मेरा मानना है कि वह (राहुल) ऐसे खिलाड़ी है जो हर प्रारूप में योगदान दे सकते है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि वह भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देगें, जो महत्वपूर्ण है।’’

गांगुली ने एक बार फिर दोहराया कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गांगुली ने कहा, 'उन्हें (कोहली) यह समझना होगा कि भारत से बाहर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला (2018-19) अपने नाम की थी लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड (दोनों 2018) और न्यूजीलैंड (2020) में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।'