SOG टीम ने दो दिन पूछताछ के बाद किया REET के जयपुर कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार, जल्द होगा नकल करने वाले अभ्यर्थियों का पर्दाफाश

राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं और SOG लगातार जांच करते हुए नकल गिरोह का पर्दाफाश करने में लगी हुई हैं। इस मामले में SOG ने दो दिन तक पूछताछ के बाद जयपुर के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया है। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डीपी जारौली को भी SOG पूछताछ के लिए बुलाएगी। प्रदीप पाराशर और डीपी जारौली को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हाेगी। SOG भजनलाल, रामकृपाल मीणा, उदाराम बिश्नोई से लेकर प्रदीप पाराशर के कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। भजनलाल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर SOG ने अजमेर में REET ऑफिस से कुछ अभ्यर्थियों का डाटा भी लिया है। अब इन्हीं REET अभ्यर्थियों से SOG जांच कर पूछताछ करेगी।

एडीजी SOG अशोक राठौड़ का कहना है कि REET को जिन अभ्यर्थी ने नकल के सहारे पास किया है, उनकी बोर्ड से डिटेल लेकर रिजल्ट रद्द करवाया जाएगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित करवा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। SOG​​​ ऐसे 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

SOG को प्रदीप पाराशर ने बर्खास्त किए गए बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली पर रामकृपाल मीणा को शिक्षा संकुल में लगाने का आरोप लगाया है। रामकृपाल मीणा से पूछताछ में पता लगा था कि प्रदीप पाराशर ने ही पेपर शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से दिया था। जहां से पेपर भजनलाल, पृथ्वीलाल मीणा सहित नकल गिरोह तक पहुंचाया गया था।