ब्रिटेन में शुरू हुआ सोशल डिस्टेंसिंग फेस्टिवल, लोगों को सीमित दायरे में रखने के लिए बनाए गए हेक्सागोनल पिच

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 32 लाख 35 हजार 751 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 5 लाख 75 हजार 525 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना के कारण पिछले 6 महीने में लगभग हर तरह के फेस्टिवल कैंसिल किए जा चुके हैं। लेकिन धीरे-धीरे अब सब कुछ खुल रहा है ऐसे में अनलॉक में बाहर निकलने के लिए लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण नई तरह का फेस्टिवल शुरू किया गया है। ऐसे में ब्रिटेन में पहला सोशल डिस्टेंसिंग फेस्टिवल शुरू हुआ है। यह लंकाशायर के गिसबर्न पार्क में 31 अगस्त तक चलेगा। इस फेस्टिवल का नाम है 'गिसबर्न पार्क पॉप-अप'। आपको बता दे, ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 2,90,133 मामले सामने आ चुके है, वहीं, 44,830 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ब्रिटेन पूरी दुनिया में 10 सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में 9वें स्थान पर है।

फेस्टिवल में लोग एक साथ न आएं, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। हर एक्टिविटी के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं। जैसे फैमिली शो के लिए बुधवार- शनिवार, फिल्म स्क्रीनिंग के लिए बुधवार-गुरुवार और पार्टी के लिए शुक्रवार-शनिवार का दिन तय किए गए है।

फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और यह अगस्त 2020 तक चलने वाला है। यहां आने वाले लोग डीजे, फिल्म स्क्रीनिंग, ओपेरा और फैमिली सिंगिंग का आनंद उठा सकेंगे।

फेस्टिवल ग्राउंड में थोड़ी ही दूरी पर डीजे क्रेग हैरिसन और पैट्रिक मौजूद हैं, जो फेस्टिवल के मिजाज के मुताबिक गाना प्ले करते हैं। खास बात है कि अगर किसी को डांस करना करना है तो अपने दायरे में रहते हुए ऐसा कर सकता है।

एक बार हेक्सागोनल पिच में आने के बाद खाने-पीने की चीजें टेबल पर ही सर्व की जाएगी। ड्रिंक्स से लेकर फूड तक सब कुछ ऑर्डर करके आप मंगा सकते है। लोगों को लाइन में न लगना पड़े और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है।

फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहले ही अपनी जगह बुक करनी पड़ती है, इस दौरान दूसरे के दायरे में जाने की मनाही है ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। इस दौरान सबसे जरूरी बात है कि आपको 2 मीटर की दूरी मेंटेन करना ही है।

इस फेस्टिवल को ऑर्गनाइज करने वाली ऑफिशियल वेबसाइट का कहना है कि यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए है, जो अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ कुछ यादगार समय बिताना चाहते हैं।