बैतूल के नजदीकी गांव हिवरखेड़ी के हाईस्कूल में ध्वजारोहण के बाद एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल, गांव में ध्वजारोहण के बाद अचानक ही ध्वज के ऊपरी छोर से एक सांप निकल आया। जिसके बाद गांव भर के लोग नागराज के दर्शन के लिए स्कूल परिसर में उमड़ पड़े। सांप को ध्वज से लिपटा देख लोग उसे अपने-अपने कैमरे में कैद करने लगे। दरअसल, आज स्वतंत्रता दिवस के साथ ही नागपंचमी भी है।
जिसके चलते लोगों ने जैसे ही ध्वज पर सांप को लिपटे देखा हर किसी की श्रद्धा उमड़ पड़ी और लोग इसे देखने के साथ ही इसकी तस्वीरें भी अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे। वहीं जैसे ही गांव में ध्वज से सांप के लिपटे होने की खबर फैली हर कोई यह नजारा देखने के लिए अपने-अपने घर से निकल पड़े। क्या महिला क्या पुरुष सब नागराज के सामने अपना-अपना सिर झुकाने लगे। दरअसल, नागपंचमी पर नागदेवता पूजित होते हैं। ऐसे में लोगों के गांव में अपने आप ही नागराज के दर्शन हो गए।
ध्वज पर नागराज के लिपटे होने का नजारा आज इसलिए भी अद्भुत हो जाता है क्योंकि आज स्वतंत्रता दिवस के साथ ही नागपंचमी भी है। बता दें यह पहली बार नहीं है जब ऐसा नजारा देखने को मिला है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी गांव से भी सामने आ चुका है, लेकिन उस वक्त लोग सांप को देखकर इतने भयभीत हो गए कि वह ध्वजारोहण करना ही भूल गए।
लेकिन इस बार नागपंचमी का त्यौहार होने के चलते सब सांप से डरने की बजाय उसके दर्शन करने लगे। इस दौरान सांप काफी देर तक ध्वज से लिपटा रहा। जिसके चलते काफी लोगों ने इस नजारे को देखा। हालांकि पहले तो लोग सांप को देखते ही थोड़ा घबरा गए, लेकिन फिर स्थिति सामान्य हो गई और फिर अन्य लोग भी स्कूल परिसर पहुंच गए और नागराज के दर्शन करने लगे। वहीं सांप ने भी वहां मौजूद किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया और वहां से निकल गया।