‘पुष्‍पा स्‍टाइल’ में सफेद चंदन की तस्करी, पुलिस ने जब्त की 2 करोड़ की लकड़ी, 4 लोग गिरफ्तार

साउथ की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। फिल्म के न सिर्फ गाने बल्कि डायलॉग से लेकर एक्शन तक लोग बतौर ट्रेंड कॉपी कर रहे हैं। वहीं अपराधी भी इस फिल्म के चंदन तस्करी की नकल में पीछे नहीं है। आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र सफेद चंदन की तस्करी करते कोंडागांव पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर 985 किलो चंदन लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। जब्त चंदन की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कोंडागांव के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की चंदन लकड़ी जब्त की है। 985 किलो चंदन की लकड़ी के साथ 3 कर्नाटक व 1 ओडिशा के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह सहित थानों की टीमों को लगाया गया था। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे नंबर-30 पर 4 लोग आइसर (ट्रक) वाहन में सफेद चंदन की लकड़ी लेकर निकले थे।

पुलिस द्वारा कोंडागांव के मर्दापाल तिराहे पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी ट्रक में अब्दुल अजीज, सैयद परवेज, जयंथ एन. और संजीत बारा आए। वाहन क्रमांक MH 12 QW 3084 की तलाशी लेने पर 10 बोरियों में भारी मात्रा में सफेद चंदन की लकड़ी जब्त की गई।

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपियों ने वाहन के डाले में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे सफेद चंदन को छिपाकर रखा था। चंदन की लकड़ी बोरियों में टुकड़ों में भरकर महाराष्ट्र तस्करी कर रहे। 985 किलोग्राम सफेद चंदन की जब्ती बनाई गई है। चंदन लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है।

आरोपियों से चंदन की लकड़ियों के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन उनके पास कुछ नहीं था। कोंडागांव थाने में में धारा 379, भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42,52,64, छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार अधिनियम की 1969 की धारा 5 एवं छत्तीसगढ़ वनोपज नियम 2001 की धारा 3 व 22 का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

- अब्दुल अजीज (45 वर्ष), निवासी -उप्पीनंगड़ी, थाना-उप्पीनंगड़ी, दक्षिण कन्नड़ मंगलौर (कर्नाटक)
- जयंथ एन. गौड़ा (39 वर्ष), निवासी- बेल्लारे, थाना-बेल्लारे, दक्षिण कन्नड़ मंगलौर (कर्नाटक)
- सैयद परवेज (43 वर्ष) निवासी- कागेकोडामग्गे भद्रावथी शिमोगा (कर्नाटक)
- संजीत बारा (32 वर्ष) निवासी- पडुआ, थाना पडुआ, जिला कोरापुट (ओडिशा)