अजमेर : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, डेढ़ किलाे गांजे के साथ धरा गया तस्कर

देश में फैलता नशे का कारोबार युवा पीढ़ी के लिए बहुत खतरनाक हैं।इसका जल्द खात्मा होना जरूरी हैं। इसी ओर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दरगाह थाना पुलिस ने बुधवार काे एक ड्रग पैडलर काे डेढ़ किलाे गांजा सहित दबाेच कर कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के स्कूटर से डेढ़ किलाे गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार आरोपी भगवान गंज सांसी बस्ती निवासी विष्णु पुत्र मनाेज सांसी गांजे की खेप दरगाह इलाके में नशे के काराेबार में लिप्त लाेगाें काे बेचने की फिराक में था।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि नशे के काले काराेबार के नेटवर्क में काैन-काैन लाेग शामिल है। पिछले पंद्रह दिन में दरगाह थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के काराेबार में लिप्त छह लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। पिछले दिनाें शीशा खान पीर रोड निवासी दुकानदार खलीक अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोल्यूशन बोनफिक्स एडेसिव के डेढ़ हजार ट्यूब जब्त किए थे। इस साेल्यूशन का उपयाेग इलाके में खानाबदाेश, भिखारी और गरीब वर्ग के बच्चे, युवा और वृद्ध बड़ी संख्या में नशे के लिए कर रहे थे।