जयपुर : SMS स्कूल में मिले कोरोना संक्रमित बच्चों के पेरेंट्स भी कोविड पॉजिटिव, शादी से लोटे थे दो दिन पहले

राजस्थान में स्कूल शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुल चुके हैं। लेकिन स्कूल खुलने के अगले ही दिन SMS स्कूल में दो बच्चे कारों संक्रमित पाए गए थे जिसकी वजह से स्कूल में ऑफलाइन क्लास बंद कर दी गई थी। सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास करवाई जाएगी। इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही हैं कि संक्रमित पाए गए उन बच्चों के पेरेंट्स भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। बच्चों सहित परिवार दो दिन पहले किसी शादी में गया था। वहां से संक्रमण होने की आशंका जताई जा रही है। खास बात यह है कि बच्चों और मां में कोई लक्षण नहीं है, जबकि पिता बुखार से पीड़ित हैं। इसके बाद जब उनकी जांच गई तो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले। अब तक प्रशासन ने बाकी स्कूलों में बच्चों की जांच नहीं करवाई है।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि परिवार में मुखिया के एक दिन पहले बुखार आया था। लक्षण के आधार पर जब जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने जांच कराई। सभी पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद जिस स्कूल में इस परिवार के दोनों बच्चे पढ़ रहे हैं, उस स्कूल को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

अक्टूबर से तुलना करें तो नवंबर में 3 गुना तेजी से केस बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में जयपुर में 31 दिन के अंदर कुल 45 नए मरीज मिले थे, जबकि नवंबर के 15 दिन में अब तक 68 नए केस मिल चुके हैं। इनमें 90 फीसदी केस पिछले 8 दिन के अंदर आए हैं, जो दीपावली के बाद से बढ़ने लगे हैं। इनमें ज्यादातर पॉजिटिव वे लोग हुए हैं, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं।