जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर, पुडिया बनाकर बेचता और करता हर दिन चार हजार की कमाई

युवाओं की नसों में दौड़ता नशा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं। इस नशे को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कारवाई कर रही हैं। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं जो स्मैक बेचने का काम करता था। स्मैक तस्कर नावेद को पकड़ने में डीएसटी व आमेर पुलिस ने कार्रवाई की। उसके पास से पांच ग्राम स्मैक व बाइक को जब्त किया है। वह जयपुर में कई जगहों पर स्मैक की सप्लाई करता है। इसके खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह सडवा से स्मैक खरीद कर लाता है।

आमेर पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसआई रोहिताश ने बताया कि मोहम्मद नावेद उल्ला पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नाई की थड़ी आमेर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर रात को डायमंड कालोनी में नाई की थड़ी के पास मुखबिर की सूचना मिलने पर दबिश दी। जांच में पता लगा कि नावेद उल्ला एक ग्राम में स्मैक की 25 पुड़िया बनाता है। पुड़िया को वह 250 रुपए में बेचता है। उसके स्मैक खरीदने वाले ग्राहक भी फिक्स है। अनजान लोगों को वह स्मैक नहीं बेचता है। पुलिस की टीम उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। वह रोजाना चार हजार रुपए कमाता है और काफी समय से स्मैक सप्लाई का काम करता है।