जयपुर : गैस की बढ़ी कीमतों पर मोदी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी, सिलेण्डर के साथ बैठी महिलाएं

गैस की लगातार बढ़ती कीमतें आमजन को परेशान कर रही हैं जिसको लेकर मोदी सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश भी हैं। बीते दिन राजधानी जयपुर में कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज शर्मा के नेतृत्व में JDA सर्किल पर गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया जिसमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और वे सिलेण्डर के साथ सड़क पर बैठी मिली। इस मौके पर महिलाओं ने उज्जवला गैस योजना के तहत जारी किए कार्ड की प्रतियां भी जलाई। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय लोगों को निशुल्क रसोई गैस के रिफिल उपलब्ध करवाई थी, लेकिन उसके बाद से न तो निशुल्क रिफिल उपलब्ध करवाई गई और न ही सब्सिडी दी गई। उन्होंने कहा कि इस कारण 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने उज्जवला के तहत रसोई गैस लेना भी बंद दिया।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत केन्द्र सरकार ने रसोई गैस कनेक्शन को तो दे दिया, लेकिन अब रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर उसे हमारी खरीद से दूर कर दिया। महिलाओं ने कहा कि कुछ समय पहले तक तो रसोई गैस के दाम कम थे और ऊपर से सरकार सब्सिडी देती थी, जो बजट में बैठ जाता था। लेकिन पिछले माह जिस तरह सरकार ने तीन बार दाम बढ़ाए है, उससे अब एक गरीब परिवार के लिए रसोई गैस खरीदना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा क रसोई गैस के दामों में तीन बार में 125 रुपए तक बढ़ोतरी कर सरकार ने जनता पर सारा बोझ डाला दिया। वहीं थोड़ी सहूलियत के लिए जो सब्सिडी सरकार देती थी, उसे भी बिना घोषणा के बंद कर दिया।