सड़क पर बने गड्ढे में समा गई कार, पीछे-पीछे ट्रक भी गिरा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क पर दौड़ती एक कार अचानक से हुएएक गड्ढे में समा गई। कार के बाद एक मिनी ट्रक भी इस 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। कुल 4 लोग इस हादसे का शिकार हुए। उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा जिसमें करीब 50 लोग शामिल थे। ये गड्ढा सड़क के बीचोबीच हुआ था।

मेट्रो यूके के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश के चलते बीते सोमवार को Chatsworth में बीच सड़क पर जमीन धंस गई थी और वहां एक बड़ा सिंकहोल हो गया था। इसी बीच एक महिला कार से अपनी बेटी को लेकर घर जा रही थी। लेकिन उसका ध्यान गड्ढे की ओर नहीं गया और वह कार समेत सिंकहोल में समा गई। इसके बाद एक मिनी ट्रक भी इसी गड्ढे में गिर गया। ट्रक में दो लोग सवार थे। इस तरह कुल चार लोग 15 फीट के गड्ढे में समा गए। हालांकि, किसी तरह ट्रक सवार खुद से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन कार सवार मां-बेटी कीजोड़ी बाहर नहीं निकल पाई। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई।

Los Angeles Fire Department के 50 लोगों ने मिलकर एक ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी को गड्ढे से बाहर निकालने में कामयाब रहे। बाहर निकालने के बाद मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।