दुनिया का यह देश कोरोनाकाल के लिए है सबसे सुरक्षित, जानें भारत को मिला कौनसा स्थान

कोरोनाकाल जारी हैं जहां लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी थम गई हैं और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी हैं। ऐसे में इस कोरोनाकाल में सामान्य जीवन जी पाना मुश्किल हो गया हैं और एक डर का माहौल बना रहता हैं। भारत ही नहीं दूसरे देशों का भी यही हाल हैं। लेकिन कई देशों ने अपनी व्यवस्था से इसे काफी हद तक नियंत्रित कर लिया हैं। ब्लूमबर्ग की कोविड रेजिलेंशन रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान मौजूदा समय में सिंगापुर सबसे सुरक्षित देश माना जा रहा है। इस रैंकिंग को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसके तहत कोरोना वायरस के दौरान कौन-सा देश कितना सुरक्षित है, इसके आधार पर उन्हें रैंक दी जाती है।

सिंगापुर इस रैंकिंग में सबसे ऊपर है और इसके बाद न्यूजीलैंड का नाम आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों को ऊपर की रैंक इस आधार पर दी जाती है कि किस देश ने कितनी तेजी से कोरोना वायरस पर नियंत्रण किया और वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की रफ्तार को कितनी तेजी से बढ़ाया। सिंगापुर की सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर स्थानीय स्तर पर काफी बेहतर तरीके से नियंत्रण पाया है। सिंगापुर में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के मामले ना के बराबर हैं। यही नहीं सिंगापुर की पहली से तैयार वैक्सीन उसकी आबादी का पांचवां हिस्सा कवर करने के बराबर है।

भारत को मिला 30वां स्थान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और न्यूजीलैंड तीन ऐसे देश हैं, जो अपने लोगों को महामारी से पहले की सामान्य जिंदगी देने में समर्थ हैं। ब्लूमबर्ग ने इस रैंकिंग के लिए 53 देशों को चुना और वहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए गए कदमों का विश्लेषण किया। रैंकिंग के आधार पर भारत 53 देशों में से 30वें नंबर पर है। सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में पोलैंड, ब्राजील और अर्जेंटीना शामिल हैं।