जयपुर : सख्त लॉकडाउन के बाद वीरान हुआ सिंधी कैंप बस स्टैंड, दरवाजों पर लगी बेरीकेडिंग

आज 10 मई को लॉकडाउन की शुरुआत हुई जिसमें बसें बंद करने का फैसला लिया गया था। राज्य सरकार ने सख्त लॉकडाउन में बसों को भी बंद कर दिया है, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। जिसके चलते सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आज सन्नाटा पसरा रहा। बसों को देर रात से ही बंद कर दिया गया। बसों को डिपों में खड़ी करवा दिया गया है। बसों के नहीं चलने से यात्री भटकते हुए दिखाई दिए। कई राहगीर भटकते रहे और उन्हें बसें नहीं मिली। सिंधी कैंप बस स्टैंड को पूरी तरह से बेरीकेडिंग लगा कर बंद कर दिया गया है। गेट पर दो गार्ड़ भी लगा दिए गए है। इतना ही नहीं सिंधी कैंप बस स्टैंड के बाहर सिंधी कैंप थाना पुलिस सख्ती से नाकाबंदी भी कर रही है। हर आने-जाने वाले को जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।

बसों के बंद होने से लोग सुबह से ही काफी परेशान दिखाई दिए। आने-जाने के लिए इधर-उधर भटकते हुए रहे। फिलहाल 24 मई तक सभी कुछ बंद रहेगा, हालांकि आवश्यक वस्तुओं जैसे, दूध, किराणे की दुकानें, फल-सब्जी, पेट्रोल पंप को छूट दी गई है। इन्हें भी सुबह 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। लॉकडाउन का असर पहले दिन से ही दिखाई देने लग गया है। इन दो तस्वीरों से आप समझिए कि लॉकडाउन से एक रात पहले प्रदेश के सबसे बड़े सिंधी कैंप पर क्या हालात थे। जयपुर में मजदूरी कर रहे लोग बेरोजगार होने पर अपने घरों को जाने के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंच गए। सिंधी कैंप बस स्टैंड में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।