त्यौहार आते ही सोने-चांदी की कीमत में आया बड़ा उछाल, दिवाली तक 50 हजार रुपए पहुंच सकता हैं सोना

त्यौहार का सीजन आ चुका हैं जिसका असर बाजार पर भी दिखने लगा हैं। खासतौर से सोने-चांदी की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला हैं। गुरुवार को जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार जयपुर में प्रति किलो चांदी कीमतों में 1 हजार 100 रुपए इजाफा हुआ है। जिसके बाद जयपुर में आज चांदी रिफाइन 67 हजार 300 रुपये प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। फेस्टिवल सीजन में सोने की डिमांड में तेजी आएगी। इनके चलते दिवाली तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,779 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1760 डॉलर के करीब था। चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

वहीं सोने के कीमत में 150 रुपए की तेजी आई है। जिसके बाद जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 49 हजार रुपए पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 47 हजार रुपए पर पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 38 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट 30 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। सोना मौजूदा मजबूती के बावजूद अपने रिकॉर्ड हाई से काफी सस्ता चल रहा है। सोना पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। लेकिन अभी यह 47,500 के आसपास है। ये अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 8,700 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता चल रहा है।