महिला की नीलामी का लाइव प्रसारण करने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिवसेना सांसद का आईटी मंत्री को पत्र, कार्रवाई की मांग

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shivsena MP Priyanka Chaturvedi) ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक महिला को नीलाम किए जाने की घटना के मुद्दे को उठाते एक पत्र लिखा है। इस पत्र में एक यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) और एक एप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस पत्र में चतुर्वेदी ने एक यूट्यूब चैनल और एक एप के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग है। शिवसेना सासंद ने कहा है कि इस यूट्यूब चैनल ने विशेष समुदाय की एक महिला की लाइव नीलामी का प्रसारण किया। उन्होंने कहा कि एप पर कई महिलाओं की तस्वीरों पोस्ट की गई हैं जो उनके सोशल मीडिया हैंडल से उठाई गई हैं।

चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा कि कुछ महीने पहले 'लिबरल डॉज' (Liberal Doge) नामक यूट्यूब चैनल ने एक एक खास समुदाय की महिला की लाइव नीलामी का प्रसारण किया था। लोग महिला को देखकर बोली लगा रहे थे और भद्दी टिप्पणियां कर रहे थे। 'सुल्ली डील्स' (Sulli Deals) नामक एप पर कई पेशेवर महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट हुई हैं।'