मध्य प्रदेश: आज से शहरी क्षेत्रों में सोमवार तक टोटल लॉकडाउन, CM शिवराज बोले- ‘चाहता नहीं था पर अब जरूरी है’

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी शहरों में शनिवार-रविवार दो दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है। चौहान ने कहा कि यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी कुल 60 घंटे का होगा। सीएम ने कहा कि, ‘मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है' सरकार का यह फैसला मध्यप्रदेश के सभी बड़े-छोटे शहरों में लागू होगा। अब तक यहां 13 शहरों में एक दिन का संडे लॉकडाउन लागू था। एक दिन पहले को ही मध्यप्रदेश के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। लेकिन बुधवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 4043 कोरोना मरीज आने के बाद सरकार ने शनिवार-रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया।

इसी के ही साथ सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिस्तरों की सख्यां बढ़ाकर 1 लाख तक की जाएगी। वहीं ऑक्सीजन की कमी के चलते बीते 48 घंटे में सागर जिले में 4 और खरगोन में 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भिलाई स्टील प्लांट से करार किया है। अब हर रोज भिलाई स्टीट प्लांट से 60 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। इस बीच पिछले 24 घंटे में पूरे एमपी में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हुई है।

सीएम ने बुधवार को अपने स्वास्थय आग्रह के दौरान आम जनता और व्यापारियों को सुझाव देते हुए कहा कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क लगाना ही होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य करें ‘मास्क नहीं तो बात नहीं’, ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं।’किसी भी ऐसे इंसान से बात ही ना करें जिसने मास्क नहीं लगा रखा हो। यदि आप बाजार सामान लेने गए हैं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगा रखा है तो आप उस दुकानदार से सामान ही न खरीदें।

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,043 पॉजिटिव केस मिले हैं। हालात बिगड़ने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पॉजिटिविटी रेट 12% पहुंच गया है। मौतों का आंकड़ा 4086 हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब बड़वानी, उज्जैन और उमरिया में 100 से अधिक केस मिले हैं।