संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार की शिरडी ट्रस्ट ने की मदद, दिया 500 करोड़ का इंट्रेस्ट फ्री लोन

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार कैश संकट से जूझ रही है। ऐसे में उसे शिरडी के साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट ने सहारा दिया है। ट्रस्ट ने सरकार को निलवांडे सिंचाई परियोजना के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 500 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया है। इस परियोजना के जरिए अहमदनगर जिले की ज्यादातर तहसीलों की पीने के पानी की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। जल संसाधन विभाग इस साल के बजट में 300 करोड़ का प्रावधान कर चुका है और अगले साल 400 करोड़ देगा। अधिकारी ने बताया कि दो साल में नहर का काम पूरा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी प्रॉजेक्ट के लिए 500 करोड़ रुपये सरकार को ट्रस्ट ने देने का फैसला किया था। हालांकि, उस वक्त तय समय के अंदर लोन वापस करने की बात तय हुई थी।

आपको बता दें कि ट्रस्ट के चेयरपर्सन बीजेपी नेता सुरेश हवारे हैं, जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा सिंचाई योजना के लिए लोन मांगने पर रजामंदी दे दी। खास बात यह है कि इससे पहले किसी सरकारी कॉर्पोरेशन को इतना बड़ा लोन बिना इंट्रेस्ट के नहीं दिया गया है। यहां तक कि लोन की वापसी के लिए समयसीमा भी तय नहीं की गई है। इसी साल फरवरी में सीएम फडणवीस ने एक मीटिंग कर लोन के प्रस्ताव को पारित किया था और रकम जारी करने का निर्देश शनिवार को जारी कर दिया गया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ने एक फरवरी को कर्ज के लिए प्रस्ताव दिया था और दो किश्तों में फंड जारी करने का निर्देश शनिवार को दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट और गोदावरी-मराठवाड़ा सिंचाई विकास निगम ने इसके लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। यह मंदिर इतिहास में विशेष केस होगा।'

एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि साईबाबा मंदिर ट्रस्ट और गोदावरी-मराठवाड़ा सिंचाई विकास कॉर्पोरेशन ने इसके लिए सहमति पत्र पर साइन किया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के इतिहास में यह स्पेशल केस होगा। अधिकारी ने बताया कि यह प्रॉजेक्ट लंबे समय से अटका है। प्रॉजेक्ट की कुल कीमत करीब 1200 करोड़ है और ट्रस्ट 500 करोड़ रुपये देगा।