शिमला में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला आनंदपुर-मेहली रोड का है, जहां लालपानी पुल के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और शवों को खाई से बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना


एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर शाम हुई। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा कि एक कार खाई में गिर गई है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार (HP07 D 1154) को देखा और राहत कार्य शुरू किया।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जय सिंह नेगी (40), रूपा (45), उनकी बेटी प्रगति (14) और बेटा मुकुल (10) के रूप में हुई है। सभी शवों को एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हादसे के कारणों की जांच जारी फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक कार के खाई में गिरने की सूचना मिली, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच जारी है। – संजीव गांधी, एसपी शिमला