आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने किया चौकाने वला ट्विट

जम्मू-कश्मीर में रविवार को सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत मारे गए 13 आतंकियों से जहां एक तरफ पाकिस्तानी सरकार दुखी नजर आ रही है तो वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी इन आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताई है। अफरीदी ने ट्वीट कर कश्मीर की स्थिति को बेचैन करने वाला बताया है और संयुक्त राष्ट्र के साथ ही दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर भी सवाल खड़े किए हैं। अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में बहुत भयावह और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। निर्दोष लोगों को आजादी की आवाज दबाए जाने के लिए मारा जा रहा है। पता नहीं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अन्य अंतरराष्ट्रीय दल कहां हैं, वे क्यों नहीं इस खूनखराबे को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।'

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया हो। पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था। तब अफरीदी ने लिखा था, 'कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब वक्त आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'कश्मीर धरती पर स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते।'