उत्तर पश्चिमी तुर्किये के कार्तलकाया स्की रिजॉर्ट में सोमवार देर रात एक होटल में लगी भीषण आग ने 10 लोगों की जान ले ली, जबकि 32 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तुर्किये के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि आग बोलू प्रांत के इस लोकप्रिय रिजॉर्ट के होटल के रेस्तरां से शुरू हुई। टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में होटल की छत और ऊपरी मंजिलें जलती हुई नजर आईं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
घबराहट में जान बचाने के लिए कूदे लोगसरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ के अनुसार, घबराए हुए दो लोगों ने जान बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों ने चादरों का सहारा लेकर नीचे उतरने की कोशिश की। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि आग के समय होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।
धुआं और अफरा-तफरी बनी बड़ी बाधाहोटल में मौजूद स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि आग लगने के वक्त वह सो रहे थे। उन्होंने तुरंत इमारत से बाहर भागकर करीब 20 मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। उनका कहना था कि होटल में धुआं इस कदर भर चुका था कि आग से बचने का रास्ता तलाशना मुश्किल हो गया था। उन्होंने चिंताजनक स्वर में कहा, “मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि वे सुरक्षित होंगे।”
राहत कार्य में जुटी टीमेंकार्तलकाया, जो इस्तांबुल से करीब 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है, एक लोकप्रिय स्की स्थल है। इस समय तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं, जिससे रिजॉर्ट पूरी तरह भरा हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर 30 दमकल ट्रक और 28 एंबुलेंस भेजी गईं। साथ ही, सुरक्षा के तहत रिजॉर्ट के अन्य होटलों को भी खाली करा लिया गया है।