कोटा : ट्रेन से पार्सल भेजना अब पड़ेगा सस्ता, इन 9 रेलगाड़ियों में की गई शुल्क कटौती

रेलवे ने पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कोटा मंडल की 9 रेलगाड़ियों में पार्सल शुल्क में कटौती की हैं और इसके लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं जिसके बाद नए शुल्क तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। पार्सल शुल्क में लगभग एक तिहाई की कटौती की गई हैं। ये शुल्क आगामी 31 मई 2022 तक प्रभावी रहेंगे। कोटा मंडल की कुल 9 गाड़ियों के स्केल को एक स्केल नीचे डाउनग्रेड कर देने के निर्णय से लोगों और व्यापारियों को रेलवे के जरिए से कम दरों में पार्सल भेजने में सहूलियत रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि पार्सल बुक करने के लिए रेलवे में तीन श्रेणियां हैं। सबसे ज्यादा दर राजधानी यानि आर स्केल होती है, जिसे डाउनग्रेड करके प्रीमियर यानि पी स्केल कर दिया गया। इसी तरह जो रेलगाड़ियां प्रीमियर स्केल पर थीं, उन्हें डाउनग्रेड करके स्टैंडर्ड यानि एस स्केल में शामिल किया गया है। इससे लीज़ होल्डर्स को रेलवे के माध्यम से पार्सल बुक करने में पार्सल शुल्क में एक तिहाई फायदा मिलेगा और पार्सल की दरें लगभग 33 प्रतिशत कम हो जाएगी।

इन नौ ट्रेनों में कम लगेगा पार्सल शुल्क

- कोटा से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12059
- झालावाड़ से श्रीगंगानगर 12997
- कोटा नागदा 19802
- कोटा पटना 13238
- कोटा इंदौर इंटरसिटी 22983
- कोटा बड़ौदा 59832
- कोटा पटना 13240
- कोटा आगरा फोर्ट 59813
- कोटा देहरादून नंदादेवी एक्सप्रेस 12401