भीलवाड़ा : निजी बस की चपेट में आई स्कूटी, हादसे में गई दो बहनों की जान

राजसमंद-भीलवाड़ा हाईवे पर पोटलां चाैराहे के पास शुक्रवार दाेपहर स्कूटी काे निजी बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में बागाैर निवासी दाे बहनाें की माैत हाे गई। दाेनाें बहनाें का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इनका भाई घायल है जिसे भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बागाैर निवासी सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार गोपीलाल रेगर की बड़ी बेटी रतनी का ससुराल पाेटलां में है। उसके पारिवारिक आयाेजन में छाेटी दाे बहनें 21 साल की किरण व 19 साल की हेमलता भाई 14 साल के नितेश के साथ बुधवार काे गईं थीं।

ये शुक्रवार दाेपहर करीब 12:15 बजे बागाैर आने के लिए रवाना हुईं। हाईवे पर चाैराहे पर आईं थीं कि भीलवाड़ा से मुंबई जाती अरिहंत ट्रेवल्स की बस ने स्कूटी काे चपेट में ले लिया। किरण व हेमलता की माैके पर ही माैत हाे गई। पुलिस ने शव गंगापुर के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाए जहां पाेस्टमार्टम किया। वहीं नीतेश काे भीलवाड़ा रैफर कर दिया। किरण व हेमलता के शव बागाैर पहुंचने पर माेहल्ले में सन्नाटा छा गया। बताते हैं कि परिवार में चार बहनें थीं। नीतेश के अलावा एक और भाई है। मृतक दोनों बहनें जीएनएम का प्रशिक्षण ले रही थीं। इनका कोठारी नदी किनारे एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। हाल ही पंचायत के चुनाव में किरण सरपंच पद की प्रत्याशी रही थीं।