उदयपुर : चलती स्कूटी अचानक बनी आग का गोला, 5 मिनट में जलकर हुई राख

उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के पटेल सर्किल पर शनिवार को तब कोलाहल मच गया जब अचानक ही एक चलती स्कूटी में आग लग गई और वह आग का गोला बन गई। स्कूटी मिनटों में ही जलकर राख हो गई। पीड़ित युवक द्वारा बताया गया कि स्कूटी के इंजन में तकनीकी खामी का एक बड़ा कारण हो सकता है। जिसके चलते ऐसा घटनाक्रम हुआ। वही अचानक चलती स्कूटी की आज की खबर में पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हर कोई ही इस घटनाक्रम की चर्चा कदर करता नजर आया।

हादसे के दौरान स्कूटी सवार युवक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। जिसके कुछ ही देर में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शनिवार को उदयपुर के सेक्टर 14 निवासी नीरज मेघवाल स्कूटी सुजुकी एक्सेस से रेलवे स्टेशन से पटेल सर्किल की ओर जा रहा था। तभी पटेल उसके बाद सर्किल के नजदीक नीरज की स्कूटी में आग लग गई। जिसके बाद नीरज ने अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी की। जिसके कुछ ही देर में पूरी स्कूटी भभक उठी और 5 मिनट में जलकर राख हो गई।