नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर चीनी वैज्ञानिकों ने चेताया, बच्चों को अधिक है संक्रमण का खतरा

बीते दिनों ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार पाया गया जिसने दहशत का माहौल खड़ा कर दिया हैं। कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। ऐसे में चीनी वैज्ञानिकों ने इस नए स्ट्रेन को लेकर चेताया हैं कि इससे बच्चों को संक्रमण का अधिक खतरा हैं। चीन की शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नए वायरस के बारे में जानकारी दी गई है।

इस वीडियो में कोरोना वायरस के इस नए प्रकार के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से बच्चों को संक्रमित होने का खतरा अधिक है। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस की मौजूदा वैक्सीन इस नए प्रकार पर भी उतनी ही प्रभावी होगी।

कोरोना वायरस का एक नए स्ट्रेन का हाल ही में ब्रिटेन में पता चला है। यह नया स्ट्रेन पिछले वायरस के मुकाबले 50 से 70 फीसदी अधिक संक्रामक है। बच्चों को इस नए वायरस से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि नया वायरस खासतौर पर युवाओं को निशाना बनाता है।

इसे लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह संभव है कि नया वायरस, पुराने वायरस की तुलना में मानव कोशिकाओं से अधिक बेहतर तरीके से जुड़ता हो। ऐसे में बच्चों और बड़े लोगों के लिए इस वायरस से खतरे का स्तर बराबर हो जाता है। नया वायरस अधिक संक्रामक है, इसका मतलब यह नहीं है कि अधिक खतरनाक है।