पंजाब : दो से अधिक कोरोना मामले आने पर 14 दिन बंद रहेंगे स्कूल, रोज पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारी

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं और एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लगातार स्कूल खोलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य में दो अगस्त को स्कूल पूरी तरह खोल दिए गए हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्कूलों को एहतियात बरतने की सलाह दी हैं और रोज पोर्टल पर कोरोना संक्रमण संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी। नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत संक्रमण के दो से अधिक केस मिलने पर स्कूलों को 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सिविल सर्जनों को स्कूलों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह स्कूल प्रशासकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करें। स्कूलों को बीमार होने पर घर में रहने की नीति लागू करनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जो छात्र या कर्मचारी कोविड-19 रोगियों के संपर्क में आए हैं, वे 14 दिन तक घर पर रहें। यदि किसी कक्षा में कोविड के एक मामले की पुष्टि होती है तो कक्षा को बंद कर 14 दिन के लिए टीचर और विद्यार्थियों को एकांतवास में भेज दिया जाएगा। अगर स्कूल में कोविड-19 के दो या अधिक मामले पाए जाते हैं तो स्कूल को 14 दिनों तक बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी शहर या कस्बे या ब्लॉक के एक तिहाई स्कूल बंद कर दिए गए तो उस इलाके के सभी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।

सरकारी स्कूलों के साथ ही राज्य के अन्य स्कूलों को भी इन निर्देशों का पालन करना होगा। दूसरी लहर के बाद राज्य में अब कोराना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इन सबके बीच कोरोना के संबंध में शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अन्य अमले की रोजाना सारी सूचना ऑनलाइन भेजने के लिए सरकारी, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट एडेड और प्राइवेट स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 के टेस्ट, वैक्सीनेशन, कोविड पॉजिटिव स्टाफ और विद्यार्थियों की पूरी सूचना ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसका उद्देश्य रोजाना के आधार पर कोरोना महामारी पर नजर रखना और जरूरत पड़ने पर समय पर जरूरी कदम उठाना है।