राजस्थान : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ आज खुले स्कूल, ऑनलाइन कक्षाएं हुई बंद! कोरोना बढ़ने से अभिभावक चिंताग्रस्त

राजस्थान में आज सोमवार से निजी और सरकारी स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हुए हैं। ऐसे में कई निजी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं को बंद कर दिया हैं जिस वजह से बच्चों को स्कूल जाना जरूरी हो गया हैं। लेकिन दिवाली के बाद से ही कोरोना के आंकड़े बढ़ने की वजह से अभिभावक चिंताग्रस्त है कि बच्चों को इस कोरोना के डर के बीच कैसे स्कूल भेजा जाए। अभिभावक ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने का विरोध कर रहे हैं। साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं कि निजी स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के विकल्प देने चाहिए। एक साथ ऑनलाइन पढ़ाई बंद करना सही नहीं है।

अभिभावकों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने पर विरोध जताया है। वे इस मामले पर विभाग से स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने की मांग कर रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने चुप्पी साध ली है। पिछले दो-तीन दिन से कोरोना के मामले बढ़े हैं ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं। वे वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे।

पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए सरकार को छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। सरकार को चाहिए कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने को लेकर आदेश जारी करंें, ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके।