उत्तरप्रदेश : नहीं जमा हो पाई फीस तो स्कूल से बेइज्जत कर भगाया, घर पहुंच छात्रा की निकल गई जान

प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक दसवीं कक्षा की बच्ची की स्कूल फीस जमा नहीं हो पाई तो उसे स्कूल से बेइज्जत कर भगा दिया गया और घर पहुंच छात्रा बेहोश हो गई एवं जान चली गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और जांच शुरू की है। मृतका के पिता ने विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शहर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी शुशील कुमार अवस्थी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी स्मृति अवस्थी एबी नगर स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। कोरोना काल के चलते वह उसकी तीन माह की फीस नहीं जमा कर पाया। गुरुवार को बेटी फीस माफी का प्रार्थनापत्र लेकर स्कूल पहुंची तो प्रधानाचार्य ने प्रार्थनापत्र लेने से इनकार कर उसे फीस जमा करने के नाम पर अन्य छात्र छात्राओं के सामने बेइज्जत किया और स्कूल से भगा दिया। बेटी रोते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस जांच कर रही है।