SBI बंद कर देगा आपकी ये बैंकिंग सर्विस! आपके पास बचा 1 दिसंबर तक का समय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए यह खबर आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है। बैंक द्वारा अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट onlinesbi.com दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर के बाद आपकी इंटरनेट बैंक‍िंग बंद हो सकती है। इसके मुताबिक अगर आप अभी एसबीआई इंटरनेट बैंक‍िंग का इस्तेमाल करते हैं लेक‍िन अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं किया है, तो 1 दिसंबर तक करवा लें वरना उसके बाद आप इंटरनेट बैंक‍िंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

ऐसे करें अपडेट

एसबीआई ने कहा है कि आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ब्रांच में जाना होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द रजिस्टर करवा लें। ताकि आपको किसी भी सुविधा से वंच‍ित न रहना पड़े।

क्यों करना होगा ये काम

अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको हर लेन-देन की जानकारी मिलती रह सके। इससे किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचने में भी मदद मिलती है। मोबाइल नंबर अपडेट करना न सिर्फ जरूरी है, बल्क‍ि यह आपके लिए फायदेमंद भी है। तो जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकांउट से लिंक करवा दीजिए।