सूरत के डायमंड किंग ने 600 कर्मचारियों को दीवाली में गिफ्ट की कार, बैंक एफडी और गहने

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले सूरत के डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया चर्चा में हैं। गुरुवार को एक बार फिर सावजी भाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को दिल खोलकर गिफ्ट दिए। पिछले कई सालों से सावजी भाई दिवाली पर अपने कर्मचारियों को एक से बढ़कर एक महंगी चीजें गिफ्ट करते आए हैं। जिसमें कारें, मकान और ज्वैलरी जैसी बेशकीमती तोहफे हैं। सावजी भाई की सूरत समेत दूसरे देशों में कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट नाम से कंपनी है। इस बार कर्मचारियों को मकान, कार, एफडी और ज्‍वैलरी दीवाली पर दी गई।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान मोदी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हीरा तराशने और निर्यात करने वाले सूरत के बड़े फर्म हरि कृष्ण एक्सपोर्ट के कर्मचारियों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण आवंटन का जिक्र करते हुए कहा कि देश में वर्तमान समय में रोजगार और व्यावसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं। मोदी ने कहा, 'इस (मुद्रा) योजना के तहत देश भर में करीब 14 करोड़ ऋण दिये गये हैं। इसमें से 40 लाख ऋण महज गुजरात के युवाओं को दिया गया है। पिछले चार वर्षों में सात लाख करोड़ रुपये बतौर कर्ज इस योजना के तहत लोगों को दिया गया है।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुद्रा के तहत जिन लोगों ने ऋण लिया, उनमें से साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा पहली बार व्यावसाय करने वाले थे, क्योंकि उन्होंने पहली बार स्व-रोजगार का रास्ता चुना था। आज, देश में रोजगार और व्यावसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं।'

सावजी ढोलकिया की इस कंपनी ने दीवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों में 600 कारें बांटी हैं।

सावजी भाई ढोलकिया का कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत और लगन की वजह से ही उनकी कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है। इसलिए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। कर्मचारियों के लिए कुछ करने से जो खुशी मिलती है उसकी कोई सीमा नहीं है। सावजी भाई ढोलकिया की हर कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीबन 8 हजार कमर्चारी काम करते हैं। उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है। ढोलकिया पहले भी अपने 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट में देकर चर्चा में आए थे।