LIC की इस Policy में एक बार लगाएं पैसा और आखिरी सांस तक पाते रहें पेंशन, जानें इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी एक बेहद पॉपुलर बीमा पॉलिसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) को एक बार फिर शुरू की है। इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार प्रीमियम देना होता है और उसके बाद पॉलिसीधारक पूरे जीवनभर पेंशन (Best Pension policy in india) का लाभ उठा सकते है। तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में और इसे कैसे ले सकते हैं।

जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है। इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसमें कम से कम 1,00,000 रुपये का निवेश कर पॉलिसी शुरू की जा सकती है। अगर आप इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपये निवेश करता है तो आपको सालाना 12,000 रुपये पेंशन मिलेगी। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होने की वजह से पॉलिसीधारक इसमें अपनी इच्छानुसार कितना भी निवेश कर सकता है।

क्या है योग्यता?

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी को वोही ले सकता है जिसकी उम्र 35 साल से लेकर 85 साल के बीच है। इसके अलावा दिव्यांग लोग भी इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं। इस पॉलिसी की एक खास बात यह भी है कि पेंशन की रकम किस तरह से प्राप्त करनी है, इसके लिए भी 10 विकल्प दिए जाते हैं। इस पेंशन का भुगतान आपको कुल 4 तरीकों से किया जा सकता है। पहला तो आपको सालाना पेंशन दी जा सकती है, दूसरा आपको छमाही पेंशन मिल सकती है। वहीं आप चाहें तो इसे तिमाही भी ले सकते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग मासिक पेंशन लेना पसंद करते हैं ताकि वह अपने रोजमर्रा के खर्चों से निपट सकें। इस पॉलिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी भी ली जा सकती है। मृत्यु के बाद यह पालिसी बंद हो जाएगी।