लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। रविवार को सपा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर 7 उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की। इसके अनुसार फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी, संतकबीर नगर से लश्र्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रामशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है। घोषित किए गए उम्मीदवारों में श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा पहले बहुजन समाज पार्टी में शामिल थे, जिन्हे मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी ने कुछ समय पूर्व ही सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। वह श्रावस्ती से सांसद थे। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के लिए कार्रवाई की गई थी। पार्टी की तरफ से एक बयान में भी कहा गया था कि वर्मा किस तरह पार्टी विरोधी कामों में लगे थे। बसपा की तरफ से उन पर अनुशासनहीनता में शामिल रहने का आरोप लगाया गया था।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल चंद कोरी ने उनके निष्कासन पर कहा था, कि उन्हें कई बार चेतावनी दी गई लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसे ध्यान में रखते हुए और पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए श्रावस्ती सांसद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
वहीं, शुक्रवार को सपा ने कौशाम्बी से बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
सपा ने इन नेताओं को दिया टिकटसमाजवादी पार्टी ने संभल से शफीकुर रहमान बर्क के पोते जियाउर्रमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, नोएडा से डॉ. महेंद्र नागर, पीलीभीत से भगत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय, मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद, बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक, लालगंज से दरोगा सरोज को टिकट दिया है।