सलमान खान की जमानत पर कल आएगा फैसला, आज रात भी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पांच साल जेल की सजा की पहली रात सलमान खान सेंट्रल कोर्ट में काट चुके हैं। सलमान की जमानत के लिए गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई थी। लेकिन अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया था।

Live Update :

-
शनिवार सुबह 10:30 बजे सलमान खान की जमानत याचिका पर अदालत सुनाएगी फैसला।

- सलमान खान की जमानत पर कल आएगा फैसला, आज रात भी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा

- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- सलमान के वकील का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शी अविश्वसनीय हैं। उन्होंने दूसरा बड़ा तर्क दिया कि हाईकोर्ट पहले ही आर्म्स एक्ट में सलमान खान को बरी कर चुका है।

- सलमान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई।

- सलमान का साथ देने के लिए दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा कोर्ट पहुंचीं।

- कोर्ट के बाहर बिश्नोई समाज मौजूद है।

- सलमान की जमानत पर सुनवाई के लिए जज रवींद्र कुमार जोशी भी कोर्ट पहुंचे।

ऐसी कटी जेल में सलमान की पहली रात

सजा के बाद जोधपुर जेल में गुरुवार को सलमान ने पहली रात गुजारी और इससे लग रहा था कि वे जेल से बाहर आने के लिए कितने बैचेन थे। सलमान आधी रात करीब 12:30 बजे तक बैरक के बाहर ठहलते नजर आए। इसके बाद सुबह 6:30 बजे ही उठ गए। इससे पहले भी रात में उन्होंने खाना नहीं खाया था।

सलमान के परिवारवालों ने जेल की कैंटीन में 400 रुपए जमा करवा दिए थे ताकि वे अपनी मनपंसद का खाना खा सकें। आज सुबह करीब 7:30 बजे सलमान ने नाश्ता किया वे रातभर एक ही कपड़े में रहे और उन्होंने जेल के कपड़े पहनने से इंकार कर दिया।