Saurabh Murder: जेल में बदला साहिल का लुक, जटा छोड़ अपनाया फौजी स्टाइल, पहचान पाना मुश्किल

सौरभ की बेरहमी से हत्या के बाद चर्चा में आए साहिल ने जेल में नया रूप अपना लिया है। उसने अपने पुराने लुक को पूरी तरह बदल दिया है। वीडियो और तस्वीरों में नजर आने वाली मुस्कान और सिर पर बंधी जटा जैसी पोटली को उसने अलविदा कह दिया है। अब उसने फौजी स्टाइल अपना लिया है।

जेल में पहुंचते ही साहिल ने अधिकारियों से बाल कटवाने की इच्छा जताई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने नाई बुलाकर उसके बाल छोटे करवा दिए। बाल और दाढ़ी कटवाने के बाद उसकी पुरानी पहचान पूरी तरह बदल गई है, जिससे बाहर का कोई व्यक्ति उसे आसानी से पहचान नहीं पाएगा। जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि अनुशासन का हवाला देने पर साहिल ने खुद बाल कटवाने की इच्छा जाहिर की थी।

सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लोग दोनों को खूब कोस रहे हैं और उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जेल के भीतर भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, महिला बंदियों में भी मुस्कान के प्रति काफी नाराजगी है। उसे अन्य महिला कैदियों से अलग रखा गया है और कोई भी उससे बात करने की कोशिश नहीं कर रहा। बैरक से गुजरने वाली अन्य महिला कैदियों को वह दूर से देखती रहती है। उसकी सुरक्षा के लिए दो महिला वार्डन तैनात की गई हैं।

साहिल के लिए भी जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अन्य बंदियों के गुस्से को देखते हुए उसकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। दो बंदी रक्षक और एक सजायाफ्ता लंबरदार को उसकी निगरानी में लगाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

जेल में अब सामान्य दिनचर्या अपना रहे हैं साहिल और मुस्कान

बाल कटवाने के बाद साहिल की पहचान भले ही बदल गई हो, लेकिन उसकी बैरक में मौजूद हर बंदी उसे पहचानता है। अब जेल अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं कि साहिल को किस बैरक में रखा जाए और उसे क्या काम दिया जाए। जेल प्रशासन के अनुसार, बंदी की इच्छानुसार उसे पसंद का काम दिया जा सकता है।

नशा मुक्ति केंद्र के बाद स्थिति सामान्य


जेल प्रशासन ने बताया कि साहिल और मुस्कान को नशा मुक्ति केंद्र में उपचार और काउंसलिंग दी गई, जिसके बाद अब वे सामान्य स्थिति में आ चुके हैं। दोनों की दिनचर्या अन्य बंदियों की तरह हो गई है और वे जेल के नियमों के अनुसार अपना जीवन बिता रहे हैं।

साहिल से मिलने पहुंची नानी

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जेल में साहिल और मुस्कान के हालात अब स्थिर हैं। पहले उनमें नशे के लक्षण थे, लेकिन अब वे समाप्त हो चुके हैं। साहिल की नानी पुष्पा देवी ने बुधवार को मुलाकात के लिए पर्ची लगाई थी, जिसके बाद उन्हें मिलने दिया गया। जेल नियमों के तहत परिवार, अधिवक्ता और मित्र उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

बैरक बदलाव और काम का फैसला जल्द

जेल प्रशासन के अनुसार, दोनों को अभी जेल आए दस दिन नहीं हुए हैं। दस दिन पूरे होने के बाद उनकी बैरक बदली जाएगी और फिर उनके काम का निर्धारण किया जाएगा। फिलहाल साहिल और मुस्कान ने कोई विशेष काम करने की इच्छा जाहिर नहीं की है। जेल के अनुशासन के अनुसार, बंदियों को तय नियमों के तहत रहना होता है और उसी आधार पर उनके पहनावे और दिनचर्या को तय किया गया है। साहिल ने बाल कटवाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए उसके बाल कटवा दिए गए हैं। जेल प्रशासन दोनों पर लगातार नजर बनाए हुए है।