चेन्नई एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्री की मां का अस्थि कलश भी ले गए बदमाश

शनिवार रात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ट्रेन में लूटपाट का मामला सामने आया है। इस लूट में सबसे चौकाने वाली बात जो सामने आई है वो है कि बदमाश एक शख्स की मां का अस्थि कलश भी लेकर फरार हो गए। दरअसल,चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) में बदमाशों ने लूटपाट ( Train Robbery) की वारदात को अंजाम दिया जिसमें वह यात्रियों के गहने और नकदी लूटने के साथ एक यात्री की मां का अस्थि कलश भी अपने साथ ले गए। गौरतलब है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हथियार बंद बदमाशों ने सहारनपुर से रुड़की के बीच चेन्नई एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फिर ट्रेन से फरार हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई निवासी यात्री बदमाशों से कलश में अपनी मां की अस्थियां होने की बात कहता रहा लेकिन बदमाशों को उनकी बात समझ में नहीं आई और वह अन्य यात्रियों के सामान के साथ उसकी मां का अस्थि कलश भी ले गए। ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने कीमती सामान के शक में इस कलश को भी लूट लिया।

वहीं ट्रेन मे सवार आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कुमार पी. के परिवार की महिलाओं से बदमाशों ने सोने की चेन, कुंडल और मंगलसूत्र लूट लिए। इस मामले में उन्होंने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से सहारनपुर स्टेशन से ट्रेन खुलते ही एस 1, एस 2 और एस 3 बोगियों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कैसे और कितने लोगों ने लूटपाट की।