राजस्थान में जारी हैं सांकेतिक सियासी वार-पलटवार, पायलट बोले '50 साल तक यहीं रहूंगा, कहीं जाने वाला नहीं

राजस्थान की राजनीति में खींचतान लगातार जारी हैं जहां सांकेतिक सियासी वार-पलटवार लगातार देखने को मिल रहे हैं। गहलाेत ने पांच दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की मीडिया खबरें चला रही थी कि पंजाब के बाद राजस्थान की बारी है।।ऐसे लोगों को रात को सपने में मोदी दिखता है। मुझे अब 15-20 साल कुछ होने वाला नहीं, जिसे दुखी होना है वो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी और अगली बार रिपीट होगी। इस भाषण को पायलट पर सांकेतिक वार के रूप में देखा जा रहा था।

वहीँ गुरुवार काे जयपुर के एक हाेटल में राशिद किदवई की लिखी पुस्तक ‘भारत के प्रधानमंत्री’ का स्पीकर सीपी जाेशी और सचिन पायलट ने विमाेचन किया और इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मैं 50 साल तक यहीं रहूंगा। कहीं जाने वाला नहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा। पायलट का नया बयान पिछले दिनाें सीएम अशाेक गहलाेत की ओर से दिए गए बयान से जाेड़कर देखा जा रहा है।

विमाेचन के दाैरान मंच संचालक ने कहा कि पायलट ने कम उम्र में सेना से लेकर पत्रकारिता और राजनीति सफर में ऊंचे मुकाम हासिल किया। ऐसे में समय निकालकर किताब लिखनी चाहिए। इस पर पायलट ने कहा कि अगले 50 साल मैं यहीं रहूंगा। कहीं भी जाने वाला नहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा। इसके बाद पूरे हाल में ठहाका लग गया।